टिहरी के खाड़ी के समीप रामपुर निवासी शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर जम्बू कश्मीर से जोलीग्रांट पहुंचेगा 2:30 बजे,ओर जोलीग्रांट से सड़क मार्ग होते हुए रामपुर गाव लाया जाएगा,
शहीद अजय के चाचा हरपाल सिंह रौतेला ने बताया कि हमने जिला प्रशासन ओर सेना के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि 2:30 के बाद पार्थिव शरीर गाव पहुंचने में 5 बीज जाएंगे,ओर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 5 बजे के बाद पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नही किया जाता है इस लिए हमने पार्थिव शरीर को कल सुबह गाव लाने के लिए बोला है उसके बाद पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ के लिए कुछ देर रखा जाएगा और फिर गाव से ऋषिकेश पूर्णानन्द घाट पर राजकीय सम्मान व हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा,
शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला जम्बु कश्मीर के
Battle Cas in r/o UKSA AOR में शहीद हुए,
सूबेदार अजय सिंह Army No- JC 532457X
यूनिट- 48 RR 17 गढ़वाल राइफल ने तैनात थे,
जो टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर, पोस्ट जाजल,ग्राम रामपुर, का रहने वाला था,जो जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चल रही मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे
Contact No NOK- 7579241704
शहीद अजय के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हेतु क्वार्टर लैंसडाउन की सेना के यूनिट को सलामी देने के लिए सूचना दी गई है
Mode of tpt and dt- Likely mov of mortal remains by ser ac on 17 Oct to jolly grant airport and further mov by road to Native village.
Detls being ascertained.
.Stn HQ Raiwala detl for rxn of Mortal remains at Jolly grant and Stn HQ Clement Town/ Lansdowne ( as per wishes of NOK) detl for Mil funeral .