भाजपा के स्टार प्रचारक विजय बहुगुणा पहुंचे प्रतापनगर, भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह पवार के पक्ष में मांगे बोट,

0
756

भाजपा के स्टार प्रचारक विजय बहुगुणा टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के देवल में  भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह पवार के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे,ओर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की,ओर कह मोदी के हाथों देश सुरक्षित है,भाजपा को अपना आश्रीवाद दे,

स्टार प्रचारक विजय बहुगुणा ने जनसभा के दौरान केंद्र की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश का भविष्य मोदी के हाथों में सुरक्षित है और मोदी को मजबूत करने के लिए कमल के फूल पर 14 फरवरी को मतदान बूथ पर जाकर बटन दबाएं और मोदी  को मजबूत करें साथ ही  प्रताप नगर के प्रत्याशी विजय सिंह पवार को विजय बनाएं क्योंकि मोदी के द्वारा कई अनेक योजनाएं गरीबों के लिए चलाई गई हैं जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है

आज इस जनसभा में कई गांव की महिलाओं ने भाजपा का  दामन थामा

वही स्टार प्रचारक विजय बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड का भविष्य और हमारे भविष्य केंद्र से मिल के है, और मोदी जी के आशीर्वाद के साथ है प्रधानमंत्री तो बहुत हुए जो लगाव उत्तराखंड से है और जो मदद मोदी जी का कर रहे हैं,  वह सब कृतज्ञ है  सवा लाख करोड़ की योजना गरीबो को मिल रही है,  हमारे संगठन बहुत बड़ा है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है पूरा संगठन एक है हम चुनाव जीत रहे हैं और प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जो उसे मतदान करे  हम अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं और जो काम कोविड़ काल में प्रताप नगर के विधायक ने काम किया है उसका हम कृतज्ञ हैं और विजय बहुगुणा ने जनता को मैसेज दिया कि वह मोदी पर विश्वास करें और भाजपा को वोट करें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here