टिहरी झील के किनारे डोबरा से भलड़ियाना के बीच चिन्यालीसौड़ जा रही कार टैंगो uk07dz9344 टिहरी झील के किनारे जा गिरी,जिसमें एक युवक की मौत हुई है बताया जा रहा है इस कार में 2 लोग सवार थे जिसमें एक मृतक और एक लड़की सवार थी, और कुछ ही दिनों बाद इन दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन भलड़ियाना के समीप कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील के किनारे जा गिरी जिसमें युवक की मौत हो गई यह युवक जोशीमठ के रहने वाले थे जो जोशीमठ से चिन्यालीसौड़ जा रहे थे,