कॉन्वेंट स्कूल के लापता दूसरा बच्चा रक्षित पंवार का शव अभी अभी टिहरी झील से मिला,कुछ दिन पूर्व दो बच्चे रक्षित पवार और आशीष कंडवाल ने किसी दबाव के कारण टिहरी झील में छलांग लगा दी थी और तब से लेकर आज तक पुलिस और परिजन इन्हें ढूंढने में लगे थे 2 दिन पहले आशीष कंडवाल का शव टिहरी झील से मिला, फिर रक्षित पवार के शव को ढूंढने की तलाश चल रही थी और अभी-अभी रक्षित पवार का शव टिहरी झील से मिला,