मोबाइल फोन पर अनजान व्यक्ति से हुई दोस्ती में महिला ने गंवाई जान मयाली से कई किमी दूर मैराब में जहर पिलाकर ली जान

0
417

मोबाइल फोन काल पर एक अनजान व्यक्ति से हुई दोस्ती में महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है। परिजनों ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई तो पुलिस जांच में आरोपी की निशानदेही पर उसका शव मयाली से कई मील दूर टिपरी रोड पर मैराब गांव के पास एक गदेरे से बरामद किया गया है।
रुद्रप्रयाग जिले की अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा है।
अगस्त्यमुनि पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं ने बताया कि 15 नवंबर को थाना क्षेत्र के उतरासु गांव जिला रुद्रप्रयाग निवासी वंदना (33) पत्नी महावीर की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान महिला के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई तो रुद्रप्रयाग के डडोली गांव निवासी मयाली में लाइनमैन के रूप में कार्यरत चंद्रमोहन रावत (36) से हुई बातचीत के आधार पर उसको हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि चार-पांच सालों से उनकी मोबाइल फोन पर वंदना से बातचीत होती थी। 15 नवंबर को दो बच्चों की मां वंदना जब उससे मिलने मयाली पहुंची तो दो बच्चों के ही पिता चंद्रमोहन ने उससे पीछा छुड़ाने का प्लान बनाया और 17 नवंबर को उसे स्कूटी पर बिठाकर टिहरी की तरफ ले गया। प्रभार निरीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला को लेकर टिपरी-कांडीखाल मोटर मार्ग पर मैराब के पास पहुंचा और सुनसान जगह देखकर उसने महिला को जहर पिला दिया। जब उसकी मौत हो गई तो उसे एक नारदाने में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर नारदाने से महिला का शव बरामद किया गया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा गया है। जबकि आरोपी चंद्रमोहन को हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here