आज भी जिंदा है पुरानी जमाने के बने तिवारी नक्काशीदार मकान,जो सर्दी में गर्मी और गर्मी में सर्दी का एहसास कराते है

0
352

आज हम आपको ले चलते हैं टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत उपले रमोली के ग्राम सभा कंडियाल गांव के समीप पंडरगाव  गांव,में  जहां पर 12 वास का बड़ा मकान पुराने जमाने का बना हुआ है जो डिमरी परिवारों का है  इस तरह के मकानों की खासियत यह होती थी कि यहां सर्दियों में गर्मी और गर्मियों में सर्दी का एहसास दिलाता है पुराने जमाने के लोग इस तरह के मकानों को अक्सर बनाया करते थे और बताते हैं कि गांव में अगर किसी का इस तरह का मकान होता था तो मकान से अंदाजा लगाया जाता था कि वह इस गांव का सम्मानित और धनधान्य से संपन्न व्यक्ति का है लेकिन आज आधुनिकता की दौड़ में पुरानी धरोहर को वह पूर्वजों के द्वारा बनाए गए संपत्तियों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं

सभी से अनुरोध है कि वह अपने पूर्वजों के बनाए हुए संपत्ति को सुरक्षित रखें और इनका जीर्णोद्धार करें ताकि पुराने जमाने के बने हुए धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संदेश देने का काम करेगा

हमारे जब गांव के ग्रामीणों से बात हुई तो उनका कहना था कि यहां मकान लगभग आजादी के समय का बना हुआ है और इस मकान का समय-समय पर  डिमरी परिवार मरम्मत आदि करते रहे, इसलिए मकान आज तक सुरक्षित है, अब डिमरी परिवार रोजगार की तलाश में पंजाब चंडीगढ़ उत्तरकाशी अन्य शहरों में चले गए जिस कारण अब यह मकान देखरेख के अभाव में खाली पड़ा है बताते हैं कि यह मकान प्रसिद्ध व्यास ज्योतिषाचार्य श्री भोला दत्त शास्त्री डिमरी जी के साथ साथ अन्य भाइयों का है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here