हेमंती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्रावास में सुविधा ना होने पर किया धरना प्रदर्शन

0
483

हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे 350 से अधिक छात्रओ ने कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए है

इन छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर हमें ना तो शुद्ध खाना दिया जाता है ओर न पानी यह तक कि जिस वासवेशन में हाथ धुलते है उसी वासवेशन में आलू धुला जा रहा है और न ही गीजर लगे है,

साथ ही छात्रावास की खिड़कियों में कांच नही लगे है छात्रों को ठंड में रहना पड़ रहा है साथ ही स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि छात्रों के शौचालय टूटी फूटी अवस्था में है और बिजली के लाइट है लैट्रिन सीट में कोई पानी की व्यवस्था नहीं है सभी छात्रों को मजबूरी में टूटी-फटी लैट्रिन सीट और बिना पानी के शौचालय जाना पड़ता है साथ ही यहां पर खाना खाते समय भी बच्चों का तो पानी नहीं दिया जाता है जो भी यहां पर पानी के फ़िल्टर  लगे हुए हैं वह सब खानापूर्ति लगे हुए हैं और दिखावे के लिए हैं

यह कॉलेज सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और इस कॉलेज में आंध्र प्रदेश जम्मू कश्मीर लद्दाख दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश केरला पंजाब नागालैंड मिजोरम राजस्थान के बच्चे पढ़ने के लिए आए हुए हैं और इन बच्चों को यहां पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है

कॉलेज के गेट पर अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग को लेकर 350 से अधिक छात्र-छात्राएं कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गई हैं और कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक धरना जारी रहेगा जिससे पूरी पढ़ाई व्यवस्था ठप हो गई,

 

वही वही प्रभारी निदेशक डब्लू एस नेगी ने कहा कि बजट नहीं है जिस कारण इस तरह की समस्याएं आ रही है और छात्राओं का धरना गलत है वास वेशन में आलू भूलने की बारे में बात की गई तो कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है जिसे कहीं कहीं ना कहीं लगता है कि प्रभारी निदेशक इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here