टिहरी जिले के सेम मुखेम में मिला आश्चर्य जनक पत्थर

0
3665
video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

टिहरी जिले के ब्लाक प्रतापनगर के अंतर्गत उची पहडियो के बीच कृष्णा भागवान की तपस्थली सैम मुखेम के समीप ढुगढुगी धार में मिला आश्चर्य जनक पत्थर।

उत्तराखंड को देवभूमि इसलिये कहा जाता है कि यह पर देवताओं का वास है और यह कई तरह के आश्चर्य चीज देखने को मिलती रहती है

आपको बता दे कि कि कृष्णा भागवान की तप स्थली सैम मुखेम मन्दिर देश बिदेशो में प्रसिद्ध हे ओर यह पर हर समय श्रद्धालुओ की भीड लगी रहती हे इसी के समीप एक किलोमीटर की दूरी पर ढुगढुगी धार में एक आश्चर्य पत्थर हैं इस पत्थर की खासियत यह हे कि इस पत्थर पर पूरी ताकत लगाओ तो हिलता नही हे और हाथ की उगलियो से हल्की ताकत लगाओ तो पत्थर हिलने लग जाता हे।

टिहरी गढवाल के प्रतापनगर तहसील में समुद्रतल से 7000 हजार फीट की उचांई पर पहडियो के बीच भगवान श्री कृष्णा के नागराजा के स्वरूप का मन्दिर हे।

इस पत्थर तक पहुचने के लिये टिहरी जिला मुख्यालय टिहरी से लम्बगाव ओर 10 किलोमीटर आगे कोडार होते हुये तलबला सेम तक वाहन से पहुचा जाता हे। उसके बाद खडी चढ़ाई पैदल चलकर सेम मुखेम मन्दिर तक पहुचते हे उसके बाद ढुगढुगीधार पहुचकर पत्थर को देख सकते हे।

पर्यटन विभाग की उदासीनता के कारण इस जगह का प्रचार प्रसार नही हो पाया जिस कारण यह पत्थर अभी भी लोगो की जानकारी में नही है हमने इस पत्थर के बारे में लोगो तक जानकारी पहुंचने की कोशिस की है ताकि पर्यटन विभाग इसका संज्ञान ले सके,

टिहरी संसद का कहना है कि इस तरह के आश्चर्य से अनुमान लगा सकते है कि उत्तराखंड में देवी देवताओं की शक्ति और भक्ति जिंदा है

भले हम अंधविस्वास होने का दावा नही करते

हमने इस खबर को वरिष्ठ पत्रकार अरविंद नौटियाल की अनुमति से उनके फेसबुक वाल से ली ये,अधिक जानकारी के लिए इनके मोबाइल व्हाट्सअप न0 9410106899 से ले सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here