आपको जो तस्वीर दिख रही यह तस्वीर कोई आम तस्वीर नहीं है .. बल्कि देश के दो बड़े राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन की है …. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति के साथ श्रावण महीने में नीलकंठ धाम पहुंची है .… जहां उन्होंने नीलकंठ महादेव के दर्शन तो किए ही…. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की।
आपको यह बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पार्वती देवी मंदिर के समीप एक दुकान चलाती हैं …. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन को पता लगा कि योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी भी इसी क्षेत्र में चाय की दुकान चलाती हैं तो वह उनकी कुशलक्षेम पूछने पहुंच गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन ने अपने पति हंसमुख के साथ नीलकंठ महादेव में शिवलिंग का जलाभिषेक किया और देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की … बसंती बेन इसके बाद नीलकंड महादेव से कोठार गांव स्थित पार्वती के मंदिर भी गई … जहां उन्होंने मंदिर परिसर में दुकान चला रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की । देश के दो बड़े राजनेताओं की बहन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।योगी आदित्यनाथ की बहन के साथ बिताए गए कुछ पलों को वसंतीबेन ने अपने कैमरे में भी कैद किया है