बीएसएनएल संबिदा कर्मचारियो ने किया कर्मिक अनशन शुरू

0
529

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
टिहरी ओर उतरकाशी जिले के दूर सचांर 124 संबिदा कर्मचारियो ने 10 महिने के वेतन की मांग को लेकर आज से महा प्रबन्धक कार्यालय के बहार कर्मिक अनशन शुरू कर दिया हे अब इन कर्मचारियो ने आरपार की लडाई का मन बना लिया हे

कर्मचारियो का कहना हे कि हम 47 दिनो से अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हें और अधिकारियो के द्धारा कई बार वार्ता करने के लिये बुलाया गया लेकिन अधिकारियो की हठधर्मिता के कारण वार्ता बिफल रही जिससे कर्मचारियो की मागूें नही मानी गई जिस कारण आज कर्मचारियो को कर्मिक अनशन पर बैठना पडा ओर इससे बाद भी मागें नही मानी गई तो भमखहडताल के साथ साथ बडा आन्दोलन किया जायेगा।

वही कर्मचारियो ने कहा कि दूरसचांर बिभाग के अधिकारियो के कारण सबिदा कर्मचारियो को 10 महिने से वेतन नही दिया गया जिस कारण कर्मचारियो के सयामने जीवन व्यापन करना मुशकिल हो गया बच्चो की फीस नही दे पाये मकान का किरासा देना मुशकिल हो गया ओर बीएसएनएल डिजिटल इण्डिया की बात करती हे अधिकारियो के द्धारा कर्मचारियो को मारने की नीति हे ना कि आसमान में जाने की सरकार ओर अधिकारियो की हठधर्मिता के कारण 124 कर्मचारियो के सामने जवन व्यापन करना मुश्किल हो गया हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here