THDC के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विश्वकर्मा दिवस मनाया धूमधाम से, PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दी सबको बधाई,

0
392

आज देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है और एशिया की सबसे बड़ी टिहरी बांध परियोजना के अधिकारी और कर्मचारियों ने हाइड्रो पावर प्लांट के मशीन हाल में विश्वकर्मा दिवस पूज अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया, वही आधिसाशी निदेशक एल पी जोशी ने कहा की ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष योगदान है, उसके लिए टिहरी बांध परियोजना रिणी है 2006 से हम लगातार पहली मशीन चलाकर सतत प्रयास किया है और तब से लेकर अब तक ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना दिन पर दिन नए आयाम छू रहा है। और वर्तमान में हम 1072 मेगावाट पीकिंग सपोर्ट ग्रिड को दे रहे है तथा 25 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहे है। और हम इसी प्रकार ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे

आपको बता दे की विश्वकर्मा दिवस पर टिहरी बांध परियोजना के अधिकारी और कर्मचारियों ने मशीन हाल में पूजा अर्चना के साथ हवन कर मिष्ठान वितरण किया तथा भगवान विश्वकर्मा से प्राथर्ना की कि टिहरी बांध परियोजना प्रगति के पथ पर निरंतर आगर बढ़ता रहे,

टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूजा अर्चना करते हुए सुख और स्वास्थ्य की कामना की,

अधिशासी निदेशक ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना से आधा दर्जन से अधिक राज्यों को बिजली के सप्लाई की जाती है और इस बार टिहरी झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर भरा जाएगा,जिससे विद्युत के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी जो टिहरी बांध परियोजना के लिए उन्नति की बात है,

टीएचडीसी इंडिया लिमिटड के टिहरी एचपीपी (4X250 MW) में ओ एंड विभाग के द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा दिवस को धूम धाम से मनाया गया l श्री विश्वकर्मा पूजन श्री एल पी जोशी अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) की सानिध्य में किया गया जहां पर श्री विजय सहगल, जीएम, आर एस राणा, एजीएम (ओ एंड एम), एजीएम (मां.सां एवं प्रशा ), एजीएम (वित्त एवं लेखा) एवं ओ एंड एम विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा पूजन कार्यक्रम के साक्षी बने l
श्री विश्वकर्मा भगवान से टीएचडीसी के द्वारा देश के चहुमुखी विकास के लिए किए जा रहे डाइवर्सिफाइड एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयाशों में सफलता और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सपरिवार स्वास्थ्य की कमान की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here