रुड़की आई आई टी प्रबंधन के मेस में प्रेशर कुकर में चूहे मिलने से छात्रों का जोरदार हंगामा

0
78

रुड़की। आईआईटी प्रबंधन एक बार फिर चर्चाओं में है आई आई टी के राधा-कृष्ण भवन की मेस में खाने के सामान में चूहे मिलने से हड़कंप मच गया । यह चूहे कढ़ाई और अन्य खाद्य पदार्थों बनाने वाले बर्तनों में मिले है। मौके पर पहुंचे नाराज छात्रों ने मेस में ही जमकर हंगामा कर दिया जिससे आई आई टी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान 300 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।हालांकि इस बाबत आई आई टी प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

दरअसल बृहस्पतिवार को आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। प्रतिदिन की तरह ही बृहस्पतिवार की भी बड़ी संख्या में छात्र खाना खाने के लिए मेस में पहुंचे थे । ऐसे में कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इसकी वीडियो भी बना ली, और अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया। यही नहीं, छात्रों ने अंदर जाकर देखा तो जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था। इसके अलावा किचन में रखे अन्य सामग्री में भी चूहे मिले। यह देख छात्र दंग रह गए। छात्रों का कहना था कि उन्होंने चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है। ऐसे में छात्रों ने मौके पर हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना था कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है। इससे किचन में चूहे छात्रों का खाना खा रहे हैं, जिससे छात्र बीमार पड़ सकते हैं। छात्रों ने संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर दी। इस दौरान छात्रों की मेस के कर्मचारियों से बहस भी हो गई। मेस के कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी। उन्होंने जमकर हंगामा काटा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here