सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी के 22 वें वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। गंगावतरण, तीलू रौतेली, नंदा राजजात, महिसासुर मर्दन और इंस्ट्रमेंटल गढ़वाल डांस सबसे आकर्षकण का केंद्र रहा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने और वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
रविवार को सेंट एंथोनी स्कूल के वार्षिकोत्सव का डीएम मयूर दीक्षित ने उद्घाटन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की ओर से लगाई गई विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए शानदार मॉडल का प्रशंसा की। साथ ही आर्ट गैलरी और बच्चों की ओर से आयोजित फेस्ट में भी प्रतिभाग किया। डीएम मयूर ने कहा कि जिलेभर में सेंट एंथोनी स्कूल की सबसे टॉप रैंकिंग हैं। यहां पर शिक्षण कार्य के लिए छात्रों को सांस्कृतिक, खेल और अन्य स्पर्धाओं के लिए अच्छा माहौल देकर तैयार किया जाता है। विभिन्न सार्वजनिक समारोह में यहां के बच्चे अव्वल रहते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य गौतम बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 1700 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बोर्ड परीक्षा में स्कूल का हमेशा दबदबा रहता है। इस दौरान लगातार 15 वर्षों तक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में पृथ्वी पर गंगा का अवतरण देखकर दर्शक भाव विभोर हुए। गढ़वाल कलश यात्रा, फुल्यारी गीत, वेलकम सांग, नर्सरी के छात्रों का गिव मी ए बेल, आई एम सो हैपी और उत्तराखंड पारंपरिक नृत्य पर अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई। साथ ही शिव तांडव, असुरों के सम्राट महिसासुर का वध, गढ़वाल परिवार के बेटे का संघर्ष और तीलू रौतेली डांस का दर्शकों ने प्रशंसा की। इस मौके पर प्रज्ञा दीक्षित, प्रबंधक मुकुंद सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष सुशील तिवारी, मुकेश रतूड़ी, जयवीर रांगड़, मोहन सिंह रावत, प्रमोद चमोली, देवेंद्र चमियाल, लक्ष्मी बिष्ट, अनिल सेमल्टी, दाताराम जुयाल, चंदन रावत, अरविंद सिंह, अजय शाह, रविंद्र चौहान, अनीता राणा, अनुराधा बधानी, जगदीश झल्डियाल, राजी रावत आदि मौजूद रहे।