दिवाली को लेकर नई टिहरी शहर को बिजली की लाइटो से सजाया जा रहा है
आपको बता दे की नई टिहरी शहर को पुरानी टिहरी शहर के बदले बसाया गया है ,पुरानी टिहरी भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर बसा हुआ था और देश हित के लिए इस संगम पर टिहरी डेम बनाया गया,ओर पुरानी टिहरी डेम की झील में समा गया और पुराने टिहरी शहर के बदले नई टिहरी शहर को बसाया गया
लेकिन जो चहल-पहल त्योहारों में पुरानी टिहरी में दिखती थी वह नई टिहरी शहर में नही दिखाई देती है,इस शून्यता को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार दीवाली में पहली बार नई टिहरी शहर को बिजली की लाइट फूल मालाओं से सजाया है जिससे नई टिहरी की शून्यता दूर हो सके,
जिला प्रशासन के द्वारा शून्यता दूर करने की कोशिश दिख भी रही है कि अब नई टिहरी में बसे पुरानी टिहरी के लोग त्योहारों में दुकान में खरीदारी करने के लिए बाहर निकलने लग गए हैं जिला प्रशासन की इस पहल से लोग खुश दिखाई दे रहे है,
वही डीएम मयुर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश है कि त्योहारों पर सभी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मार्केट को सजाया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के पवित्र त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ सुरक्षित होकर मनाएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें,और बाहर से आ रहे लोगो का सत्यापन भी किया जाय,