उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर टिहरी के जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने जिला कार्यालय नई टिहरी में एक दिवसीय धरना दिया। एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया है वर्तमान में उत्तराखंड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सभी विभागों में पदोन्नति पर रोक लगा रखी है,
सुप्रीम कोर्ट ने पदौन्नति में आरक्षण को समाप्त कर दिया था, लेकिन 15 नवम्वर 2019 को हाईकोर्ट ने सरकार के पाले में गेंद डालते हुए निर्देश दिए कि sc-st कर्मचारियों का डाटा तैयार करें, साथ ही तब तक डीपीसी की तैयारी करें, परंतु सरकार के द्वारा 1 महीने से ज्यादा का समय बीत गया पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
साथ ही जल्दी मांगे नही मानी गई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,